लखनऊ, दिसम्बर 4 -- लखनऊ,संवाददाता। सीतापुर रोड योजना कॉलोनी, सेक्टर-ए का श्रीरामलीला पार्क गुरुवार को श्रीमद‌् भागवत कथा के समापन दिवस पर भक्ति, भजन और कथा के बीच राधे-राधे के जयकारों से गूंज उठा। हवन और पूर्णाहुति के बाद भक्तों ने आरती की। देर रात तक चले भंडारे में सैकड़ो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं रासलीला मंच पर जब राधा-कृष्ण की अलौकिक झांकी प्रस्तुत हुई तो भक्त भावविभोर होकर झूम उठे। भक्तों ने पारंपरिक उत्साह के साथ फूलों की होली खेली। कथाव्यास आचार्य पंडित गोविंद मिश्रा ने कहाकि सनातन धर्म का मूल सूत्र 'सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः' है। इसका तात्पर्य केवल अपने सुख, समृद्धि या कल्याण की इच्छा करना नहीं, बल्कि समस्त विश्व के कल्याण की कामना करना है। सनातन परंपरा में व्यक्ति का नहीं, बल्कि विश्व का कल्याण सर्वोपरि मान...