अल्मोड़ा, मई 24 -- अधूरिया के संगराई देवी मंदिर में श्रीमद् देवी भागवत कथा का शनिवार को समापन हुआ। इस दौरान हवन यज्ञ के बच पूर्णाहुतियों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा। साथ ही महाभंडारे का आयोजन किया गया। शनिवार को श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में पूर्णाहुतियां दीं। कथावाचक हेम चंद्र पांडे ने समापन दिवस की कथा का वाचन करते हुए श्रीमद् देवी भागवत कथा के महत्व, भक्ति और उपासना से मिलने वाले पुण्य लाभ के बारे में बताया। संगराई देवी मंदिर में रात्रि के समय भजन-कीर्तन आयोजित हुए। क्षेत्र का माहौल भक्तिपूर्ण बना रहा। इस मौके पर आयोजक कमेटी के व्यवस्थापक राजू बोरा, आचार्य भुवन जोशी, यजमान जगत राना, महंत अमरपुरी महाराज, संत बाल गोपालानंद, शिव सिंह राना, उम्मेद सिह राना, गुड्डू राना, बबलू राना, शंकर सिंह राना, भीम सिंह अलमियां, दिलीप सिंह आदि मौजूद थे। ...