घाटशिला, मई 30 -- चाकुलिया में हाथियों के उपद्रव का दायरा बढ़ता जा रहा है। विगत रात्रि जंगली हाथियों का एक दल रेलवे ट्रैक को पार कर चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर चार के पूर्णापानी गांव में आ पहुंचा। इसके कारण गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम पहुंची और हाथियों को खदेड़ कर रेलवे ट्रैक को पार कराया। इसके कुछ देर बाद एक हाथी दोबारा आ पहुंचा और पूर्णापानी गांव के पूर्व प्रधान कादू माझी के घर की दीवार को तोड़कर करीब दस बोरी धान को खाकर और छींटकर बर्बाद कर दिया। कादू माझी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। कादू माझी ने बताया कि वे अपने घर के पीछे खटिया पर सो रहे थे। अचानक घर के बाहर कुछ आवाज सुनाई दी। घर के बाहर जा कर देखा तो कुछ दिखाई नहीं दिया। वापस आकर सोने लगे। तभी अचानक दीवार गिरने की आवाज आई। उठ कर दे...