टिहरी, जून 14 -- नरेंद्रनगर विधानसभा के अंतर्गत पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के विभिन्न अवस्थापना विकास कार्यों के लिए सरकार ने अंतिम किस्त के रूप में 9.12 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। जिससे यहां निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। स्टेडियम में अवस्थापना सुविधाओं के बढ़ने से खेल प्रतिभाओं को मदद मिलेगी। मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण कार्य चल रहे हैं। जिसमें बहुउद्देशीय बैडमिंटन हॉल, राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल ग्राउंड, क्रिकेट पिच और वॉलीबॉल कोर्ट का निर्माण कार्य चल रहे हैं। शनिवार को खेल निदेशालय ने स्टेडियम के निर्माण के लिए अन्तिम किस्त 9 करोड़ 12 लाख 99 हजार रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि 12 करोड़ 34 लाख 82 हजार की धनराशि से स्टेडियम में खेल सुविधाओं...