काशीपुर, नवम्बर 17 -- जसपुर। पं. पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज के पांच छात्रों ने बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए है l स्कूल पहुंचने पर छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य सर्वेश वर्मा ने बताया कि अल्मोड़ा में हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंडर-14 टीम के यक्ष चंद्र, पवन कुमार और सुख चैन सिंह ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इन तीनों का बास्केटबॉल में भी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ हैं। अंडर-17 के आर्यन शर्मा, अंडर-19 के आर्यन का भी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंघल, अध्यक्ष प्रदीप गोयल, प्रधानाचार्य ने चयनित पांचों छात्रों को मेडल पहनाकर और शील्ड देकर सम्मानित किया। यहां पीटीआई नीरज शर्मा भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...