पलामू, फरवरी 16 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। प्रखंड के देवरी खुर्द पंचायत के पूर्णाडीह टोला के परिवार व राहगीर सड़क पर बह रहे नाली के गंदे पानी के दुर्गंध से परेशान है। ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या का निदान करने की मांग की है। सड़क पर बने कई स्थानों पर गड्ढे में नाली का पानी जमा है। शीला देवी व गुड़िया देवी ने कहा कि उक्त रास्ते से पैदल प्रशासन को चलने से समस्या किसी को भी दिख जाएगाी। कई बार राहगीर व वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो गए है। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद ठेकेदार ने गांव के दर्जनों घरों के नाली का पानी सड़क छोड़ दिया है। मुखिया ममता देवी ने बताया कि रैयती जमीन होने के कारण संबंधित किसानों ने नाली के पानी के निकासी को रोक दिया है। इसके कारण कुछ घरों के नाली का पानी भी हुसैनाबाद के अंचल अधिकारी व पुलिस ने उसी नाली में मिलवा दिया है...