पीलीभीत, अप्रैल 30 -- पूर्णागिरी मेला स्पेशल ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपूर्द कर दिया। पीलीभीत टनकपुर रेल खंड पर मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे एक अधेड़ पूर्णागिरी स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई तो सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दियूनी केसरपुर निवासी 46 वर्षीय राम सिंह पुत्र रामस्वरूप के रूप में हुई। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी आ गए। परिजनों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ था। सोमवार की शाम वह घर से निकला था। इसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, ले...