चम्पावत, दिसम्बर 3 -- चम्पावत। उत्तराखंड के प्रसद्धि पूर्णागिरी धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। उत्तराखंड शासन ने हेली सेवा के लिए चूका क्षेत्र में हेलीपैड बनाने को मंजूरी दे दी है। इसके लिए लगभग 1.88 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2023 में पूर्णागिरी धाम के लिए हेली सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की थी। हेलीपैड निर्माण के लिए चालू वित्तीय वर्ष में प्रथम किस्त के रूप में 1.12 लाख रुपये जारी कर दिए गए हैं। धनराशि अवमुक्त होने के बाद अब पूर्णागिरि धाम में हेली सेवा शुरू होने का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...