नई दिल्ली, जून 23 -- अगर आप उत्तराखंड की पहाड़ियों में स्थित मां पूर्णागिरी धाम जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। मां पूर्णागिरि धाम जाने वाली टनकपुर के ककरालीगेट-ठुलीगाड़ सड़क पर रात को 12 घंटे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। बाटनागाड़ के पास खराब रोड के मद्देनजर प्रशासन ने ये आदेश जारी किया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्य अधिकारी एडीएम जयवर्धन शर्मा ने 21 जून को ये आदेश जारी किया है।12 घंटे तक बंद रहेगा रास्ता आदेश में कहा गया है कि श्रद्धालुओं एवं अन्य नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टिगत वाहनों के आवागमन को शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कारवाई की चेतावनी दी गई है।तीन महीने तक लागू रहेगा फैसला वहीं बीते शनिवार को ही पूर्णागिरी...