अमरोहा, अप्रैल 9 -- पूर्णागिरी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत हो गई। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बताया जा रहा कि वृद्ध रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहा था कि इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने पर हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भिजवाया है। हादसा मंगलवार देर शाम हुआ। पूर्णागिरी एक्सप्रेस मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही थी। इसी दौरान गजरौला में दरियापुर बुजुर्ग के पास रेलवे ट्रैक के किनारे चल रहा एक वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग जमा हुए। सूचना पर आरपीएफ व थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने शव की शिनाख्त नहीं हो पाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...