मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली रेल रूट लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी बाधित रहा। इसके चलते पूर्णागिरी जनशताब्दी व दिल्ली कोटद्वार सिद्धबली एक्सप्रेस के अलावा दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल और मुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहीं। जबकि दिल्ली होकर आगे जाने वाली आला हजरत, अवध आसाम समेत अन्य ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया गया। यमुना में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। इससे पुरानी दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेनों के रूट बदले गए है। बरेली-भुज के चलने वाली आला हजरत, अवध आसाम, रानीखेत एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस समेत दस से ज्यादा ट्रेनों को दिल्ली-सराय रोहिल्ला, किशनगढ़ के जरिए चलाया जा रहा है। काठगोदाम-दिल्ली संपर्कक्रांति एक्सप्रेस(15036-35) को आनंद विहार जा रही है। सहरसा से अमृतसर गरीब रथ-12203 को हापुड़ से डायवर्ट कर चलाया ग...