रुद्रपुर, अप्रैल 28 -- पूर्णागिरि से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, दो की मौत हादसे में दम तोड़ने वालों में बुजुर्ग और किशोरी शामिल बाइक सवार को बचाने की वजह से हादसा, पांच घायल कासगंज, एटा से पूर्णागिरी के दर्शन को आया था परिवार खटीमा, संवाददाता। मां पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की वैन पहेनिया-कुटरी बाईपास में सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई। हादसे में बुजुर्ग महिला व किशोरी की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। निजी अस्पताल में भर्ती एक किशोर व किशोरी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था, जहां किशोरी की हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई। सोमवार को यूपी के कासगंज, एटा जिले के नौ लोग पूर्णागिरी के दर्शन कर लौट रहे थे। बाईपास पर केआईटीएम कॉलेज के पास श्रद्धालु...