चम्पावत, अप्रैल 16 -- टनकपुर। पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। मैदानी क्षेत्र में गेहूं कटाई की वजह से माता के धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में गिरावट आई है। श्रद्धालु पड़ोसी देश नेपाल के महेंद्रनगर और ब्रह्मदेव में बाबा सिद्धनाथ के दर्शन को पहुंच रहे हैं। मां पूर्णागिरि मेले में बीते कुछ समय से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। नवरात्र की अपेक्षा इन दिनों माता के दर्शन को लोग कम पहुंच रहे हैं। मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि इन दिनों मैदानी क्षेत्र में गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा है। इस वजह से माता के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...