चम्पावत, अप्रैल 1 -- बनबसा। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शारदा बैराज की ओर से मां पूर्णागिरि मेले में आए श्रद्धालुओं को एकत्रित कर धनुषपुल, गड़ीगोठ, बनबसा में पोस्टर, पम्पलेट के माध्यम से नशे के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया गया। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर सीओ शिवराज सिंह राणा और यूनिट प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत के नेतृत्व में बाहरी राज्यों से मां पूर्णागिरि मेले में आए श्रद्धालुओं को एकत्रित कर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में पोस्टर और पम्पलेट आदि के माध्यम से नशा न करने एवं नशे के कारण होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। साथ ही बाल श्रम, बाल विवाह, मानव तस्करी, वर्तमान समय में नये-नये तौर तरीकों से हो रही साइबर ठगी के बारे में जागरूक किया। कोई भी अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस सहायता के लिए विभिन्न टोल फ्...