पीलीभीत, मार्च 6 -- पीलीभीत। स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार को रेलवे स्टेशन पर अधिवक्त शिवम कश्यप समेत अन्य ने मंडल रेल प्रबंधक के नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसमे शिवम कश्यप एडवोकेट ने बताया है कि पूर्णागिरी मेला उतर भारत का सुप्रसिद्ध मेला है। होलिका दहन उपरांत यह शुरू होता है । यात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ की तर्ज पर कुछ मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाए। टनकपुर/पीलीभीत से कासगंज/बरेली के लिए तीन जोड़ी मेला स्पेशल पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कराया जाए। पीलीभीत जं रेलवे स्टेशन के निर्माण के कारण यात्रियों को असुविधा न हो। इस लिए अस्थाई टेंट जिसमें यात्री विश्राम कर सके व्यवस्था की जाए। पीलीभीत जं पर यात्रियों की जनसुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाए। पीलीभीत जं/टनकपुर पर टिकट विं...