चम्पावत, फरवरी 19 -- टनकपुर। टनकपुर के मां पूर्णागिरि होटल एसोसिएशन ने पूर्णागिरि मेले के दौरान रात आठ बजे बाद वाहनों को ठुलीगाड़ की जगह टनकपुर में रोकने की मांग है। उन्होंने इस संबंध में कैंप कार्यालय के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। बीते मंगलवार को होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जैन और सचिव रवि कुमार के नेतृत्व में संगठन के लोगों ने कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि का मेला शुरु होने में महज कुछ दिन का समय शेष बचा है। बताया कि व्यावसायिक दृष्टि से टनकपुर नगर क्षेत्र के लोग इस मेले का वर्ष भर इंतजार करते हैं, लेकिन कुछ वर्ष पहले मेले से टनकपुर में जो व्यापार होता था उसका लाभ सभी वर्ग के व्यवसायियों को अब नहीं मिल पा रहा है। कहा कि पहले जो मेला टनकपुर में रुकता था वह अब टनकपुर में नहीं र...