चम्पावत, फरवरी 19 -- मां पूर्णागिरि धाम में बिजली चोरी करते हुए ऊर्जा निगम ने तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा। एसडीओ ने तीनों लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। बुधवार को ऊर्जा निगम के एसडीओ मयंक भट्ट ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते 17 फरवरी को जेई नरेंद्र श्रीवास्तव, लाइन मैन राजू और तोहिद के साथ मिलकर उनकी टीम ने पूर्णागिरि में छापेमारी की। इस दौरान बिजली चोरी करते हुए उपभोक्ता तीनों पूर्णागिरि निवासी राकेश कुमार, लक्ष्मी देवी और कैलाश चंद्र को पकड़ा। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि तीनों पर धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...