चम्पावत, जुलाई 10 -- टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है। बुधवार देर सायं कार्यदायी संस्था लोनिवि ने बाटनागाड़ में आए मलवे को हटाकर सड़क को सुचारु कर दिया। मूसलाधार बारिश से बुधवार दोपहर एक बजे से बाटनागाड नाले में मलबा आने से पूर्णागिरि मार्ग बंद हो गया था। लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद रात्रि आठ बजे मार्ग को यातायात के लिए सुचारु कर दिया था। मार्ग खुलने से माता के दर्शन को आ रहे हैं श्रद्धालुओं और पूर्णागिरि क्षेत्र से लगे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...