चम्पावत, जून 7 -- पूर्णागिरि मार्ग में बूम के पास एक टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में छह यात्री घायल हो गए। एक घायल महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया। वाहन में दस लोग सवार थे। चार अन्य को हल्की चोट आई है। एक्सल टूटने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को टनकपुर-पूर्णागिरी मार्ग बूम के निकट पूर्णागिरि से श्रद्धालुओं को लेकर टनकपुर आ रही टैक्सी जीप संख्या यूके 05 टीए 0621 का एक्सल टूट गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घायल तीर्थ यात्रियों को उपचार के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जीप में सवार ग्राम मनुनागर बहेड़ी निवासी 35 वर्षीय प्रताप सिंह व उनकी 34 वर्षीय पत्नी कुसुम लता, 60 वर्षीय सुशीला देवी पत्नी करन सिंह निवासी खजनपुर नवाबगंज बरेली, 35 वर्षीय कांति...