चम्पावत, नवम्बर 9 -- टनकपुर। जय मां पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को तल्लादेश टाइगर और पूर्णागिरि पैंथर के मध्य क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें पूर्णागिरि पैंथर ने तल्लादेश टाइगर को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्णागिरि पैंथर ने निर्धारित 15 ओवर में 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से लवी ने सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया। तल्लादेश टाइगर के गेंदबाज शिवम ने दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तल्लादेश टाइगर की टीम निर्धारित ओवरों में 126 रन ही बना सकी। टीम की ओर से शिवम ने 47 रन बनाए। पूर्णागिरि पैंथर के गेंदबाज मनोज ने दो विकेट लिए। मैच के निर्णायक अंशुल पांडे और जितेंद्र सामंत रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...