चम्पावत, अक्टूबर 2 -- टनकपुर, संवाददाता। मां पूर्णागिरि धाम के कपाट अब रात को नहीं खुलेंगे। शाम आठ से सुबह छह बजे तक मुख्य मंदिर दर्शन के लिए बंद रहेगा। पूर्णागिरि मंदिर समिति ने दर्शन पर रोक लगाई है। मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालु अब रात में दर्शन नहीं कर सकेंगे। इस पर मंदिर समिति ने रोक लगा दी है। मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी ने बताया कि शारदीय नवरात्रि के लिए मां पूर्णागिरि के मुख्य मंदिर को 24 घंटे खुला रखा था। बताया कि अब नवरात्र समाप्त होने के बाद मंदिर समिति ने रात्रि में दर्शन बंद करने का फैसला लिया है। इसके बाद अब श्रद्धालु सुबह छह से रात के आठ बजे तक ही मुख्य मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। रात्रि आठ बजे बाद काली मंदिर पर मुख्य मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...