पीलीभीत, मई 28 -- पूर्णागिरि मां के दर्शन करने जा रहे जत्था को प्याऊ लगाकर शर्बत वितरित किया गया। गर्मी से जूझ रहे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। बीसलपुर से इस समय पूर्णागिरि मैया के दर्शन करने के लिए पूरे प्रदेश से अलग अलग जत्था जाते दिखाई दे रहे हैं। पीलीभीत रोड पर पूर्णागिरि जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्याऊ लगाया गया और उन्हें शर्बत व ठंडा पानी वितरित किया गया। गर्मी से जूझ रहे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। शर्बत वितरित करने वालों में मनोज कुमार सक्सेना, श्रीकांत शर्मा, रामपाल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...