चम्पावत, दिसम्बर 14 -- टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम के भैरव मंदिर क्षेत्र में गांव के लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था और क्षेत्र के आसपास के सड़क विहीन गांव में सड़क निर्माण मांग की गई है। उन्होंने धाम क्षेत्र के दौरे पर आए डीएम मनीष कुमार को इस बावत ज्ञापन दिया हैं। ज्ञापन में पूर्णागिरि के पुजारियों के गांव सेलागाड़ की सड़क से सेला, चंद्रिकाखटक होते हुए कौलाड़ी तथा पोथ से कोटकेंद्री विद्यालय तक करीब दो किलोमीटर लंबा हल्का मोटर मार्ग बनाने का आग्रह किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...