चम्पावत, फरवरी 19 -- मां पूर्णागिरि धाम के पुजारी और पत्रकार जगदीश तिवारी की ह्दय गति रुकने से मौत हो गई। कांकड़ घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कार्की फार्म निवासी 47 वर्षीय जगदीश तिवारी पुत्र गोपाल दत्त तिवारी के सीने में एकाएक तेज दर्द उठा। परिजन उन्हें लेकर उपजिला अस्पताल पहुंचे। सीएमएस डॉ़ घनश्याम तिवारी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। वह पूर्णागिरि धाम के पुजारी और पत्रकार भी थे। परिवार में उनकी पत्नी, दो बच्चे, मां और एक भाई है। निधन पर पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, सचिव सुरेश तिवारी, उपाध्यक्ष नीरज पांडेय, कोषाध्यक्ष नवीन तिवारी, भुवन पांडेय, मोहन पांडेय, राजू तिवारी, हरीश भट्ट, पत्रकार देवेंद्र चंद्र देवा, भ...