चम्पावत, मई 29 -- गर्मी के बावजूद मां पूर्णागिरि शक्तिपीठ में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही का सिलसिला बना हुआ है। हर दिन पैदल नाचते गाते माता के डोले के साथ हजारों श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं। 15 मार्च से शुरू हुए पूर्णागिरि के सरकारी मेले की अवधि में अभी 16 दिन और शेष है । सरकारी मेला समाप्त होते ही पूर्णागिरि से सुरक्षा, पथ प्रकाश, समेत ज्यादातर सुविधा हटा ली जाएंगी। मौसम में कभी तपिश, तो कभी उमस है। ऐसे उबाऊ मौसम में तेज धूप की परवाह न कर श्रद्धालु पैदल माता के डोले के साथ नाचते गाते माता के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। गहोनिया पीलीभीत से चार दिन में पैदल टनकपुर पहुंचे मोहन स्वरूप, शंकर लाल, उमाशंकर, मान सिंह ने बताया कि विगत 40 वर्षों से माता के डोले के साथ पूर्णागिरि दर्शन को पैदल पहुंच रहे हैं। पूर्णागिरि के पुजारी प...