काशीपुर, अक्टूबर 4 -- काशीपुर। मुख्य बाजार स्थित श्रीराधेहरि सत्संग आयुर्वेदिक धर्मार्थ औषधालय में शरद पूर्णिमा के दिन गला, श्वांस तथा फेफड़ें संबंधी रोगियों को औषधीय गुण युक्त खीर खिलाई जाने को लेकर शनिवार को औषधालय कार्यकारिणी पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में औषधालय वैद्य राकेश उपाध्याय ने बताया कि 6 अक्तूबर शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा की किरणों के बीच वैदिक मंत्रोच्चार से अभिमंत्रित खीर तैयार की जायेगी और सुबह चार बजे से औषधालय में खिलाई व वितरित की जाएगी। बताया कि औषधीय गुण युक्त खीर गले, श्वांस, एलर्जी, दमा तथा फेफड़ों संबंधी सभी रोगों के उपचार की रामबाण औषधि है। वहीं औषधालय मंत्री संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि औषधि युक्त खीर वितरण की परंपरा विगत लगभग 75 वर्षों से चली आ रही है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली पंजाब उत्तराखंड के विभिन्न...