महाराजगंज, सितम्बर 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विकास कार्यो संबंधी विभिन्न योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति के कार्यों की समीक्षा हुई। पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, उद्योग सहित विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। पीएम सूर्यघर में प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रगति को बढ़ाने का निर्देश दिया। प्रमुख सचिव नेडा को पूर्णकालिक पीओ की नियुक्ति के लिए पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने दूध उत्पादन के न्यून होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए महाप्रबंधक दुग्ध विकास के विरुद्ध आयुक्त दुग्ध विकास को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। कहा कि शासन की नीतियों के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी...