गोरखपुर, जनवरी 2 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व मंत्री जमुना निषाद के पुत्र अमरेंद्र निषाद पर हुए हमले में नया मोड़ आ गया है। लखनऊ से लौटे बड़े पिता व पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री गंगा प्रसाद निषाद ने इसे रुपये के विवाद में वारदात की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि यह पारिवारिक मामला है, उसे मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा। वहीं, आरोपी रविंद्र निषाद ने खुद की पिटाई व फायरिंग कर फंसाए जाने का आरोप लगाया है। वह अब भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। क्षेत्र के खुटहन खास निवासी अमरेंद्र निषाद, पूर्व मंत्री जमुना निषाद व पूर्व विधायक राजमती निषाद के बेटे हैं। आरोप है कि मंगलवार की दोपहर करीब 2:30 बजे अमरेंद्र अपने घर पर खेती-बारी का कार्य देखने गए थे। इसी दौरान उनके घर पर चचेरा भाई रविंद्र निषाद पुत्र गंगा प्रसाद निषाद (दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री) अपनी...