नई दिल्ली, मई 22 -- OPPO ने कुछ समय पहले भारत में अपना पहला वाटरप्रूफ स्मार्टफोन OPPO F27 Pro+, पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन अपनी मजबूती में बेजोड़ है। इसका प्रीमियम डिज़ाइन यूजर्स को काफी पसंद आया है। ऐसे में अगर आप भी ओप्पो के इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है। क्योंकि OPPO F27 Pro+ पहली बार बिना किसी शर्त के 9000 रुपये सस्ता मिल रहा है। बता दें कि OPPO ने एक विज्ञापन में दिखाया कि यह फोन वॉशिंग मशीन में धोने के बाद भी पूरी तरह काम करता है, जो इसकी IP69 रेटिंग को साबित करता है। OPPO F27 Pro+ पर 9000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट OPPO F27 Pro+ का बेस मॉडल (8GB/128GB) अब फ्लिपकार्ट की मोबाइल बोनाज़ा सेल में 9,000 रुपये की सीधी छूट के बाद 18,999 रुपये में उपलब्ध है। बता दें कि OPPO F27 Pro+ फोन को 27,999...