नई दिल्ली, जनवरी 27 -- सैमसंग ने बीते दिनों अपना सबसे पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra लॉन्च किया है और यह प्रीमियम प्राइस पर खरीदा जा सकेगा। लग्जरी स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी Caviar ने कस्टम Samsung Galaxy S25 Ultra पेश किए हैं, जिनकी कीमत 9 लाख रुपये से ज्यादा है। इस साल लूनार इयर का प्रतीक Ouroboros नाम का सांप है और कस्टमाइज्ड फोन पर इसकी झलक देखने को मिली है। Caviar ने अपने नए कलेक्शन को 'लूनार इयर' नाम दिया है और इसके प्रतीक के तौर पर एक खास तरह के सांप Ouroboros का डिजाइन फोन्स पर बनाया गया है, जो अपनी ही पूंछ को काट रहा है। इस तरह यह इनफिनिटी का सिंबल है और इसे नई शुरुआत, अंत और आरंभ को एकसाथ दर्शाया गया है। आइए आपको नए मॉडल्स की कीमत और उनके डिजाइन की जानकारी देते हैं। यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy फोन्स के पांच सीक्...