नई दिल्ली, जुलाई 3 -- OnePlus Buds 4 को OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन्स के साथ 8 जुलाई को लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने आने वाले TWS ईयरबड्स के कुछ खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा पहले ही कर दिया है, जिसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) डिटेल्स और बैटरी लाइफ शामिल है। इन्हें दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। अमेजन पर इनकी माइक्रोसाइट लाइव है, जहां कंपनी ने ईयरबड्स में मिलने वाले ड्राइवर साइज और कॉल नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट समेत कुछ अन्य फीचर्स को टीज कर दिया है। उम्मीद है कि ये वनप्लस बड्स 3 के सक्सेसर होंगे, जिन्हें 2024 की शुरुआत में देश में पेश किया गया था। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...लॉन्च और कलर ऑप्शन की डिटेल वनप्लस बड्स 4 को भारत में 8 जुलाई को दोपहर 2 बजे नॉर्ड 5 और नॉर्ड सीई 5 स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किया ज...