नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Sonos Move 2 Speaker: सोनोस ने भारतीय बाजार में अपने नए पोर्टेबल स्पीकर Sonos Move 2 को लॉन्च कर दिया है। अगर आप चलते-फिरते गाने सुनने के शौकीन हैं या फिर अक्सर पिकनिक पार्टी करते रहते हैं, तो यह हाई ऑडियो क्वालिटी साउंड वाला वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। सोनोस मूव 2 नए स्टीरियो ऑडियो सेटअप और स्मार्ट कंट्रोल्स के साथ लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 24 घंटे तक गाने सुना सकता है। कितनी है कीमत और क्या-क्या खास है इस स्पीकर में चलिए बताते हैं...पानी-धूल से सुरक्षित, ड्रॉप रेजिस्टेंट पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए स्पीकर को IP56 रेटेड बॉडी दी गई है। कंपनी का कहना है कि यह वॉटर, डस्ट और ड्रॉप रेजिस्टेंट तो ही है, इसे सूरज की रोशनी में भी खराब नहीं ...