नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नथिंग का सब-ब्रांड CMF अपने नए ऑडियो डिवाइस को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी कल यानी 29 सितंबर को भारतीय बाजार में CMF Headphone Pro लॉन्च करेगी। फिलहाल कंपनी ने इसका पूरा लुक तो नहीं दिखाया है लेकिन कंपनी इसके कई टीजर जारी कर चुकी हैं, जिसमें इसकी झलक देखने को मिलती है। उम्मीद है कि यह एक बजट हेडफोन होगा, जो प्राइसिंग के मामले में Nothing Headphone (1) से किफायती होगा, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। अब एक नए वीडियो टीजर में कंपनी ने इसकी प्रभावशाली बैटरी लाइफ का खुलासा किया है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...100 घंटे गाने सुनाएगा हेडफोन CMF ने हाल ही में एक्स पर एक वीडियो टीजर वीडियो अपलोड किया है, जिससे कंफर्म होता है कि सीएमएफ हेडफोन प्रो 100 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करता है। ...