नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- शाओमी ने अपने पॉपुलर स्पीकर को अब अन्य मार्केट में भी लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi Sound Pocket की। कंपनी ने अब इसे यूरोप और UK में लॉन्च किया है। दिखने में यह स्पीकर काफी खूबसूरत है और इस कॉम्पैक्ट स्पीकर को रेड डॉट डिजाइन अवॉर्ड मिल चुका है। इसे पोर्टेबिलिटी और दमदार वायरलेस परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए डेली यूज के हिसाब से डिजाइन किया गया है।कॉम्पैक्ट साइज में दमदार साउंड साउंड पॉकेट का वजन लगभग 200 ग्राम है और इसके कॉम्पैक्ट साइज की बदौलत आप इसे आसानी से जेब में रख सकते हैं। इसका साइज 90.8x74.4x42.6 एमएम है। इसे वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल दोनों तरह से रखकर यूज किया जा सकता है। स्पीकर की बॉडी पर ही कंट्रोल बटन दिए गए हैं, जिन्हें अलग कलर से हाइलाइट किया गया है। इसमें रबर की लैनयार्ड भी है, जिससे आप ...