जयपुर, मई 2 -- पुलिस कमिश्नरेट के साउथ जिले के मानसरोवर थाना क्षेत्र में एक एएसआई का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है,जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो 1 मिनट 29 सेकंड का है,जिसमें एएसआई मदनलाल सादी वर्दी में एक व्यक्ति से पैसे लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत भी रिकॉर्ड हुई है, जिसमें एएसआई यह पूछते सुने जा सकते हैं - "पूरे हैं ना,कोई कमी तो नहीं।" जवाब में पक्षकार कहता है - "पूरे हैं,सरजी। छोटे भाइयों का ध्यान रखा करो।" यह मामला मानसरोवर थाना क्षेत्र स्थित गंगा-जमुना पेट्रोल पंप के पास चार माह पहले खुले एक कैफे से जुड़ा है। आरोप है कि एएसआई मदनलाल ने कैफे संचालक से हुक्का बार भी चलाने के लिए कहा और इसके बदले हर महीने 15 हजार रुपए देने की डील तय की। संचालक ने यह राशि दी भी,लेकिन 13 फरवरी को डीएसटी (डिस्ट्र...