लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, संवाददाता। खुनखुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अलीजा जैदी ने छात्राओं, शिक्षिकाओं और शिक्षणेतर कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। यहां उन्होंने परामर्श दिया कि सही दिनचर्या, पोषण और त्वचा की देखभाल के जरिए त्वचा रोगों से बचाव होता है। डॉ. अलीजा ने कहा कि स्वस्थ त्वचा केवल सौंदर्य की बात नहीं है, यह आपके संपूर्ण स्वास्थ्य का प्रतिबिंब है। यदि आप जागरूक रहेंगी तो कई बीमारियों से खुद को सुरक्षित रख सकेंगी। प्राचार्या डॉ. अंशु केडिया, डॉ. अंजू यादव आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...