आरा, मई 31 -- सम्मान समारोह आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र-छात्राओं की ओर से विभागाध्यक्ष प्रो निखिल कुमार की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पीएचडी कोर्सवर्क, स्नातकोत्तर सेमेस्टर चार एवं स्नातकोत्तर सेमेस्टर टू के छात्र-छात्राओं ने प्रो कुमार के शिक्षण प्रतिबद्धता, छात्र-छात्राओं के लिए कुशल एवं सक्षम अभिभावक के रूप में उनकी भूमिका के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में प्रो कृष्णा कांत सिंह ने कहा कि प्रो कुमार पूरे सेवाकाल के दौरान विशुद्ध शिक्षक बने रहे और कुल 40 वर्षों की बेदाग सेवा के बाद आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। प्रो निखिल कुमार के विभागाध्यक्ष के कार्यकाल में अंग्रेजी विभाग ने नयी अकादमिक ब...