मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेल पुलिस ने बीते वर्ष 12 महीने में 31.5 हजार लीटर से अधिक शराब बरामद की। इस दौरान शराब तस्करों के सिंडिंकेट से जुड़े 584 कैरियर व अन्य आरोपियों को पकड़ा गया। साथ ही 200 किलो से अधिक गांजा व 40 लीटर कोरेक्स कफ सिरप जब्त किए गए। बुधवार को मुजफ्फरपुर रेल जिला की उपलब्धियों को गिनाते हुए रेल एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि सालभर में 189 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया। इसके अलावा विभिन्न मामलों में 748 मोबाइल, सात लैप टॉप व एक टैब को भी बरामद किया गया। रेल जिलांतर्गत दर्ज कांडों में 1107 आरोपी और रेलवे एक्ट के तहत 1159 आरोपियों को गिरफ्तार कर बाद में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, 57 गोली व 20 चाकू जब्त किए गए। एक कार, छह बाइक, 3.15 लाख रुपए, पांच हजा...