हाथरस, दिसम्बर 5 -- पूरे साल चला अभियान,51 बच्चों को कराया बाल श्रम से मुक्त -(A) पूरे साल चला अभियान,51 बच्चों को कराया बाल श्रम से मुक्त काउंसलिंग के बाद सौपे परिजनों को 15 तक चलेगा सघन अभियान शहर से देहात तक टीमें कर रही सर्वे, लेगा फर्म स्वामियों पर जुर्माना हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। हाथरस जिले में बाल श्रम को रोकने के लिए पूरे साल श्रम विभाग की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान जिलेभर में अलग अलग स्थानों से 51 बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया। काउंसलिंग के बाद इनके परिजनों को सौंपा गया। अब शासन के निर्देश पर पंद्रह दिसंबर तक जिले में सघन अभियान चलाया जाएगा। जो फर्म स्वामी काम करा रहे हैं। उन पर बीस हजार हजार से पचास हजार रुपये तक का जुर्माना लगेगा। शासन स्तर से साफ शब्दों में निर्देश है कि वर्ष 2027 तक प्रदेश को बाल श्रम से मुक्त किया...