रुडकी, दिसम्बर 25 -- रुड़की, कार्यालय संवाददाता। जनपदीय ब्राह्मण सभा शाखा की ओर से गुरुवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का जयंती समारोह नगर निगम सभागार में मनाया गया। विधायक मदन कौशिक ने ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डॉ हरि गोपाल शास्त्री ने की। संस्कृत भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ. आनंद भारद्वाज ने महामना के जीवन पर प्रकाश डाला। डॉ संजय पालीवाल ने बताया कि किस प्रकार पंडित मालवीय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जैसा संस्थान स्थापित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...