अररिया, जनवरी 23 -- छात्र व छात्राओं में भारी उत्साह जोकीहाट(एस)। प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। सुबह से ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों, पूजा पंडालों और घरों में मंत्रोच्चार के साथ माता की आराधना की जा रही है। इस अवसर पर विशेष रूप से स्कूली छात्राओं और पढ़ने वाले बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जोकीहाट प्रखंड के विभिन्न पूजा स्थलों पर पूजा-अर्चना के लिए छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। पीले वस्त्र धारण किए नन्हे-मुन्ने बच्चे और छात्राएं हाथों में पुष्प लेकर अपनी सफलता और उज्जवल भविष्य की कामना के साथ मां शारदे के चरणों में पुष्प अर्पित कर रहे हैं। प्रखंड के ग्रामीण और शहरी इलाकों में जगह-जगह स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमाओं से पूरा माहौल भक्...