संभल, अप्रैल 13 -- चन्दौसी। आजाद रोड स्थित गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा में खालसा सृजन दिवस पूरे श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। इस दौरान गुरूद्वारा परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुरूद्वारे में इस पर्व को लेकर शुक्रवार से अखंड पाठ साहिब हो रहा था। जिसका रविवार को समापन किया गया। सुबह छह बजे से ही गुरूद्वारे में नितनेम, सिमरन, गुरूवाणी कीर्तन आदि का आयोजन किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान गुरूद्वारा प्रधान सरदार गोपाल सिंह ने बताया कि जिस अमृत प्राप्ति के लिए देवता, संत, मुनि अदि भटकते थे। उस अमृत को आज से करीब 326 वर्ष पूर्व आज के दिन गुरू गोविंद सिंह ने आनंदपुर साहिब में काफी संख्या में लोगों को इकइठा किया। पांच सिखों केा अमृतपान कराकर खालसा पंथ की स्थापना की थी। इसके बाद कई लोगों ने अमृत पान कर खालसा पंथ म...