अयोध्या, मार्च 10 -- अयोध्या संवाददाता। जल्दी जनपद के रूदौली क्षेत्र स्थित पूरे शाह कामगार राजकीय यूनानी अस्पताल को अपना भवन नसीब होगा। आयुष विभाग से परियोजना और बजट स्वीकृत होने के बाद अस्पताल के निर्माण की कवायत तेज हो गई है। परियोजना के तहत लगभग 24 लाख रुपए की लागत से चार बेड के यूनानी अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान में आयुष विभाग के तहत जनपद में कुल पांच राजकीय यूनानी अस्पताल का संचालन किया जा रहा है। सभी यूनानी अस्पताल किराए के भवन में संचालित हैं। जिले के राजकीय युनानी अस्पतालों को अपना भवन उपलब्ध कराने के लिए विभाग की ओर से काफी दिनों से लिखा-पढ़ी की प्रक्रिया चल रही है और प्रशासन से अस्पताल निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग रखी गई है। जिला प्रशासन की ओर से रूदौली तहसील क्षेत्र स्थित राजकीय अस्पताल पूरे शाह कामगार क...