फरीदाबाद, अगस्त 30 -- फरीदाबाद। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए रविवार सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक पूरे जिले में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में आम नागरिकों, आरडब्ल्यूए, स्वयं सेवी संगठनों, बाजार संघ, धार्मिक स्थल, अस्पताल एवं सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। डीसी विक्रम सिंह के नेतृत्त्व में दिल्ली-आगरा हाईवे पर एस्कॉर्ट्स कुबोटा प्लांट के सहयोग से हाईवे और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की गई। इस अवसर पर एडीसी सतबीर मान भी उपस्थित रहे। डीसी ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता के बिना स्वच्छता का लक्ष्य अधूरा है, इसलिए सभी संगठनों और नागरिकों से अपील है कि वे मिलकर इस अभियान को सफल बनाएं और स्वच्छ फरीदाबाद के संकल्प को साकार करें। इस अभियान के अंतर्गत जिला फरीदाबाद के सभी 46 वार्डों में नोडल अधिकारियो...