शाहजहांपुर, मई 3 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। एक युवक गंभीर चोटों के साथ घर के बाहर मिला। परजन उसे निजी अस्पताल ले गए। कई दिन तक इलाज हीुआ, लेकिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने गांव के ही एक दबंग और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया। इस संबंध में थाने में तहरीर दी गई है। खुदागंज क्षेत्र के गांव दतौलिया निवासी 23 वर्षीय रंजीत कुमार शर्मा मजदूरी करता था। परिजनों के अनुसार, रंजीत 1 मई की शाम को घर से निकला था और रात करीब 9 बजे वह घर के बाहर घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसके पूरे शरीर में चोट लगी थी। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे खुदागंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। रंजीत के चाचा रामदास शर्मा ने बताया कि कुछ महीने पहले गांव के ही एक व्यक्ति से मामूली विवाद हुआ था, उनके भगान...