गुमला, जून 6 -- गुमला, संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस पर वन प्रमंडल गुमला द्वारा जिले के चैनपुर प्रखंड के सरगांव में आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। मौके पर भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी आदर्श शरण ने कहा कि पूरे विश्व को पर्यावरण के प्रति सजग रहना आवश्यक है। उन्होंने सरगांव और बामद के ग्रामीणों की पर्यावरण और वन संरक्षण के प्रति जागरूकता की सराहना की। रेंजर जगदीश राम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। बिरसा हरित चेतना अभियान के समन्वयक अनिरुद्ध चौबे ने बताया कि ग्राम सभा और ग्राम वन प्रबंधन समिति सक्रिय रूप से काम कर रही है तथा पारंपरिक आदिवासी परंपराओं को पुनः जीवित किया जा रहा है। इस अवसर पर वन रक्षाबंधन एवं पौधारोपण भी किया गया। डिप्टी एफओ द्वारा सामुदायिक भोजन का...