रांची, जुलाई 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बीडी प्रसाद ने कहा कि पूरे राज्य में मंच का विस्तार जल्द किया जाएगा। जिला स्तरीय संयोजक कमेटी का गठन करते हुए सदस्यता अभियान चलाकर पिछड़ा वर्ग के लोगों को आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार माह में कमेटी का गठन कर लिया जाएगा। शनिवार को हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में मंच की बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। राज्य में ओबीसी समुदाय की संख्या अधिक है, बावजूद उसके हम हर तरीके से पिछड़े हुए हैं। बैठक में केंद्रीय महिला कमेटी की अध्यक्ष शंकुतला जायसवाल को बनाया गया। 27 प्रतिशत आरक्षण तत्काल लागू करे सरकार उन्होंने कहा कि 27 प्रतिशत आरक्षण का प्...