लखनऊ, जून 20 -- पूरे यूपी में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी या बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना का ऑरेंज अलर्ट 18 शहरों के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मानसून पूरे यूपी में सक्रिय हो गया। अगले एक सप्ताह अधिसंख्य जिलों में सामान्य से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार मानसून प्रदेश के बड़े भाग में आगे बढ़ा है। इस कारण पिछले 24 घण्टों के दौरान राजधानी लखनऊ समेत खीरी, श्रावस्ती, बाराबंकी, उन्नाव, हमीरपुर और सीतापुर में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। इससे अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट हुई। सभी जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया। झांसी में अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस...