लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता सपा बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने कहा है कि लखनऊ सहित पूरे यूपी की कानून-व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। जब दिनदहाड़े सड़कों पर दलितों को निशाना बनाया जा रहा है, तो डबल इंजन भाजपा सरकार किस मुंह से "कानून-व्यवस्था" और "सुरक्षा" का फर्जी ढोल पीट रही है? जब दलित वंचितों को न्याय और सुरक्षा नहीं दे पा रही है? यूपी में पुलिसिया गुंडाराज चल रहा है, वो दिन दूर नहीं जब पीडीए समाज पर हो रहे लगातार अत्याचार का ही भाजपा सरकार के पतन का कारण बनेगा। राजधानी लखनऊ में एक दलित युवक को पुलिस सिर्फ इसलिए बर्बरता पूर्वक पीटती है कि वह देर रात दवा लेने जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...