लखनऊ, अगस्त 6 -- इस पूरे महीने कांग्रेस जिले-जिले पहुंच कर शहीदों को नमन करेगी। कार्यक्रमों की इस शृंखला की शुरुआत गुरुवार को काकोरी में जय हिन्द यात्रा से होगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, भारतीय स्वतंत्रता इतिहास में अगस्त बेहद महत्वपूर्ण है। 1942 में 8 अगस्त को महात्मा गांधी ने 'करो या मरो का नारा देकर अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी। उत्तर प्रदेश ने भी इस आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था। कांग्रेस जिले-जिले शहीदों को नमन करने पहुंचेगी। अजय राय ने बताया कि 9 अगस्त को प्रयागराज, 10 अगस्त को आगरा व मुरादाबाद, 11 अगस्त को अयोध्या, 12 अगस्त को आजमगढ़, 15 अगस्त को मऊ, 16 अगस्त को चंदौली (धानापुर) व जौनपुर, 17 अगस्त को वाराणसी, 1...